Congress leader Rahul Gandhi met President Ram Nath Kovind on Thursday and raised the issue of agricultural law. After this, Rahul Gandhi spoke to the media and lashed out at the Modi government. When Rahul was asked about democracy during this time, he said that which country are you talking about, there is no democracy in India.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर कृषि कानून का मसला उठाया. इसके बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात की और मोदी सरकार पर जमकर बरसे. राहुल से इसी दौरान जब लोकतंत्र को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि आप किस देश की बात कर रहे हैं, इंडिया में कोई लोकतंत्र नहीं है.
#RahulGandhi #FarmerProtest #oneindiahindi